पूर्व सैनिक कल्याण उप कार्यालय की स्वीकृती राजगढ के लिए अभूतपूर्व कार्य- न्यागंली

पूर्व सैनिक कल्याण उप कार्यालय की स्वीकृती राजगढ के लिए अभूतपूर्व कार्य- न्यागंली
सादुलपुर विधायक मनोज न्यागंली ने राजस्थान सरकार के मंत्री मा.राज्यवर्धन राठौड़ से मिलकर राजगढ मे पूर्व सैनिक कल्याण उप कार्यालय स्वीकृत कराने की मांग की थी जिसको सरकार ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्वीकृती प्रदान कर राजगढ मे पूर्व सैनिको के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाया है! न्यांगली ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको पूर्व सैनिको ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी पीडा बताई और पूर्व सैनिको एव उनको परिवार के लिए राजगढ मे पूर्व सैनिक उप कार्यालय की आवश्यकता बताई! न्यागंली ने मंत्री मा.राज्यवर्धन जी को बताया कि राजगढ तहसील एक वीरो की भूमि है यहां के जवानो ने समय समय पर भारतीय सेना मे अपना सर्वोच्च प्रदर्शन कर अपने प्राणो का बलिदान दिया है! यदि उन वीर शहीदो और उनके परिवारो के कल्याण के लिए उप कार्यालय की स्वीकृती मिल जाए तो यह राजगढ के लिए गौरव की बात होगी जिस पर सरकार ने आज स्वीकृती प्रदान कर दी! न्यागंली ने सरकार एव मा.राज्यवर्धन जी को धन्यवाद ज्ञापित किया! विधायक न्यागंली ने सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक विरेन्द्र सिंह राठौड को भी धन्यवाद देते हुए बताया कि राजगढ मे पूर्व सैनिक कल्याण उप कार्यालय स्वीकृती मे इनकी भी बहुत बडी भूमिका है इनके प्रयास से सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरवान्वित स्वीकृती मिली है! न्यागंली ने गत काग्रेस सरकार के समय भी सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र सिह गुढा से बारम्बार व्यक्तिगत रूप से मिलकर राजगढ मे पूर्व सैनिक कल्याण उप कार्यालय की स्वीकृती की मागं की थी जो आज जाकर एक लम्बे संघर्ष के बाद साकार हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube