राजस्थान के इस जिले में 100 करोड़ में बनेगी 67 किमी लंबी डबल लेन सड़क, 27 गांवों को फायदा

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने इस जिले को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड रुपए की लागत से टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क पर वाहनों से टोल के रूप में किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सड़क पूरी तरह से टोल मुक्त होगी। सड़क का निर्माण हो जाने के बाद राजस्थान के 27 से ज्यादा गांव को लाभ मिलने वाला है।

सड़क निर्माण से बिजवाडिया बालरवा, मथानिया, माडियाई, खेतासर, डाबड़ी और एकलखोरी समेत 27 से अधिक गांव जुड़ जायेंगे। ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रमुख सड़क के निर्माण से जोधपुर जिला मुख्यालय की दूरी कम समय में तय होगी। यातायात दबाव के कारण सड़क की हालत खस्ताहाल हो गयी है। क्षेत्र वासियों को अब उम्मीद जगी है। राहगीरों को खस्ताहाल सड़क से निजात मिलेगी। क्षेत्र की प्रमुख सड़क होने से परिवहन और आवागमन में भी सुविधा मिलेगी।

ओसियां को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात

आधारभूत सुविधाओं में विस्तार के साथ स्थानीय रोजगार और सर्वांगीण विकास को भी पंख लगेंगे। ओसियां विधानसभा क्षेत्र के बीच से गुजरने वाली एमडीआर सड़क का फायदा दो दर्जन गांवों को सीधा मिलेगा। नवीन सड़क निर्माण से स्थानीय रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा। दो दर्जन गांवों को जोधपुर जिले से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

सड़क परियोजना के लिए 100 करोड़ मंजूर

जिला मुख्यालय तक राह आसान और समय के साथ धन की भी बचत होगी। क्षेत्र की नई एमडीआर सड़क स्वीकृति पर ग्रामीणों ने खुशी प्रकट की। विधायक सियोल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर ओसियां को बड़ी सौगात देने पर आभार जताया। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से भी धनराशि की मंजूरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पाली सांसद पीपी चौधरी का धन्यवाद किया। बता दें कि विधायक सियोल महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube