सुबह सवेरे खास खबरों के साथ

➡दिल्ली-सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा आज,दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,नॉर्थ ब्लॉक में बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी,केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं सीएम

➡लखनऊ -सपा प्रमुख आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस ,सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन,कार्यालय में बात रखेंगे अखिलेश यादव,दोपहर साढ़े 12 बजे होगा आयोजन

➡दिल्ली-दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके,दिल्ली NCR के लोगों ने महसूस किए झटके,उत्तर भारत के कई शहरों में तेज झटके,बिहार के कई जिलों में तेज भूकंप आया,सुबह 6.40 बजे पटना में आया भूकंप ,पड़ोसी देश नेपाल था भूकंप का केंद्र,नेपाल में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया,चीन, नेपाल, बांग्लादेश में भूकंप के झटके

➡कालाढूंगी-भारत महोत्सव 2025 के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ,52 किसानों ने नई दिल्ली में कार्यक्रम में लिया भाग,किसान उत्पादक संघ के 52 किसानों ने किया प्रतिभाग,कोटाबाग के भूमि किसान उत्पादक संघ के थे किसान,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का किया था शुभारंभ

➡बरेली-कांस्टेबल ने बदल दिए रिश्वत में पकड़े गए नोट,कोर्ट में सुनाई कांस्टेबल ने कहानी, केस हुआ दर्ज,2021 में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने की थी कार्रवाई,लेखपाल को रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार ,रिश्वत के रुपए चूहे खा गए, तो कांस्टेबल ने रुपए बदले ,नवाबगंज थाने में लिखा गया है मुकदमा,आरोपी पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए बदले थे रुपए,पुलिस जांच में मामला आया सामने, खुली पोल,जिले के नाबाबगंज थाना परिसर का मामला

➡हाथरस -विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप,सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू,टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा,हाथरस के पिलखुनिया गांव की है घटना

➡जालौन-परिवहन विभाग के अधिकारियों की नाकामी उजागर,एसडीएम और सीओ ने संयुक्त अभियान चलाया,करीब 1 दर्जन ओवरलोड व बिना प्रपत्रों के मौरंग ट्रक मिले,एसडीएम,सीओ की संयुक्त कार्रवाई से मचा हड़कंप,हाइवे पर ही ट्रक छोड़कर भागे कई ट्रक चालक,नंबर प्लेट पर ग्रीस व ऑयल के साथ बांधे थे कपड़ा,कालपी तहसील के NH-27 स्थित जोल्हूपुर मोड़ का मामला

➡बाराबंकी -लड़की से बातचीत को लेकर हुआ विवाद,विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,मारपीट में कई युवकों के घायल होने की खबर,मारपीट में अवैध तमंचे से फायर करने की कोशिश,पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस किया बरामद,पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू की,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया,थाना कोठी क्षेत्र के सरसा गांव स्थित खपरैचा का मामला

➡आगरा -ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को घेरा ,कनेक्शन काटने के विरोध में की अभद्रता ,बकाये पर कनेक्शन काटने गयी थी टीम ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाई टीम की जान ,टीम का घेराव व अभद्रता का वीडियो वायरल ,बाह के रघुनाथ पुरा केदार पुरा गांव का मामला

➡लखनऊ-ट्रेन लेट होने से एम्स नहीं पहुंच पाई बच्ची, मौत,लखनऊ में ऐशबाग स्टेशन पहुंचने से पहले तोड़ा दम,करीब साढ़े 13 घंटे लेट थी हमसफर एक्सप्रेस,ट्रेन ऐशबाग सुबह पौने 10 बजे पहुंची, 15 मिनट रुकी,यात्री ने RPF, GRP, रेलमंत्री व DRM लखनऊ से शिकायत की

➡रायबरेली-आज शहीद किसानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि,7 जनवरी 1921 को रायबरेली में हुआ था दूसरा जलिया वाला बाग,निहत्थे सैकड़ों किसानों को अंग्रेजों ने गोलियों से भूना था,सई नदी का पानी किसानों के रक्त से हुआ था लाल,उसी की याद में हर वर्ष 7 जनवरी को होता है कार्यक्रम,शहीद स्मारक में कार्यक्रम का होता है आयोजन,शहीद स्मारक को पर्यटन स्थल का दिया गया है दर्ज

➡कन्नौज -गैंगेस्टर को हुईं दो साल सशर्त कारावास,14 साल पहले पुलिस ने लगाया था गैंगेस्टर,ऑपरेशन कंविक्शन के तहत पुलिस को मिली सफलता,सदर के हैबतपुर कटरा का है गैंगेस्टर इशहाक,विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर कोर्ट ने सुनाई सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube