✍️प्रयागराज कुंभ के अवसर पर हजारों लोग धर्म त्यागकर सनातन धर्म में वापसी करेंगे।

यह दावा अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कुंभ मेला छावनी में किया । उन्होंने कहा कि सनातन धर्म वालों को आक्रांताओं ने कत्लेआम कर जबरन जबरन धर्म परिवर्तन कराया था । अब वे कुंभ के अवसर पर यदि स्वेच्छा से घरवापसी करना चाहते हैं तो किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए । बात तो सही है , क्या क्या हुआ था , इतिहास उसका साक्षी है , गवाह है । इस धर्मांतरण के विरोध में बरेली से आवाज उठी है जिस पर अनेक संतों ने एतराज जताया है । अब मेला कुंभ का हो , वह भी संगम तीर्थ प्रयागराज में हो तो बात कोई और ही होती है ।

दरअसल पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ हुआ है , काफी बड़ा हुआ है । इसी दौर में आरएसएस प्रमुख के श्रीमुख से समान डीएनए का रामबाण फार्मूला सामने आया था । डीएनए वाली बात काम कर गई , खासकर पढ़े लिखे लोगो ने स्वीकार भी कर लिया कि हिन्दू और हम का डीएनए वास्तव में एक है । अब देखिए बात निकलती है तो सफर भी करती है , दूर तक जाती भी है । डीएनए एक होने की बात पाकिस्तान तक चली गई , स्वीकार भी कर ली गई अनेक गेर हिंदुओं ने कैमरे पर कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है ।

अभी हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने प्रसिद्ध पाक पत्रकार हामिद मीर के साथ टीवी पर लाइव कहा कि पाकिस्तान ने अपनी मिसाइलों के नाम बाबर , अब्दाली , गजनवी और गौरी रखकर आक्रांताओं को महिमा मंडित करने की गलती की है । जाहिर है मोहन भागवत के मुख से निकला डीएनए शब्द काफी काम कर रहा है । भारत में हिन्दू धर्म में वापसी बड़ी तेजी से हो रही है । एक धर्म से ही नहीं , ईसाई धर्म से भी सिलसिला चल पड़ा है । धर्म परिवर्तन जबरन हो तो दंडनीय है । स्वेच्छा से हो तो सराहनीय है ।

देश में एक बड़ा वर्ग है जो प्रतीक्षा कर रहा है कि मोदी और योगी राजनीति से जल्द से जल्द विदा हो जाएं । दूसरी ओर एक और बहुत बड़ा वर्ग है जो चाहता है कि मोदी और योगी देश की राजनीति में बहुत लम्बे बने रहें , कभी जुदा न हों । पर एक बात है । इन दोनों के आने से समाज का वह वर्ग फुल फॉर्म में आ गया है जिसे छद्मवाद ने बार बार डराया । साफ बात है । सबको समझ आ गया है कि मोदी योगी का परिदृश्य में पदार्पण होना समाज के लिए कितना जरूरी था । तथापि देशीय परिदृश्य में आया यह परिवर्तन अभी लंबा चलेगा , यह तय है।🔰

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube