एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने पीथीसर एवं बालरासर आथूणा ने सुनीं जन समस्याएं

चूरू, 02 जनवरी। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को पीथीसर एवं बालरासर आथूणा में आयोजित में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर बिजेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई में अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने विभाग की योजनाओं और सेवाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन सेवाओं-योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएमओ-पीएमओ प्रकरण, रात्रि चौपाल, जन सुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सडक, ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग से संबंधित परिवेदनाओं हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए।

ग्राम पंचायत बालरासर आथूना के सरपंच श्योराम एवं समस्त ग्रामीणों ने जनसुनवाई में बताया कि 11 केवी का बिजली का खंभा विद्युत विभाग ने बहुत पहले लगा दिया है लेकिन आदिनांक तक तार नहीं खींचे हैं। एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने जेडीवीवीएनएल के एक्सईन से दूरभाष पर वार्ता कर आज शाम तक समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने  बालरासर आथूना   में खेल मैदान का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर प्रशिक्षु आरएएस साक्षी पुरी, निजी सहायक सुरेश कुमार, पटवारी मनसा गुर्जर, कनिष्ठ सहायक राजपाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

(समाचार/कुमार अजय/सहायक निदेशक/चूरू)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube