केंद्रीय सूचना और प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने असम में तीन ट्रेनों को किया रवाना

केंद्रीय सूचना और प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ तीन ट्रेनों, गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्‍सप्रेस को आज रवाना किया। इस अवसर पर उन्‍होंने गुवाहाटी में एक रोड ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी किया। श्री वैष्णव ने गुवाहाटी से 10 किलोवाट आकाशवाणी कोकराझार एफएम स्टेशन का भी उद्घाटन किया। नया एफएम ट्रांसमीटर कोकराझार और आसपास के जिलों धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग में बेहतर गुणवत्ता के साथ 70 किलोमीटर के दायरे को कवर करेगा। इस अवसर पर आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ सहित अन्य गणमान्य व्‍यक्ति उपस्थित थे। श्री वैष्‍णव ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी का भी शुभारंभ किया।

श्री. वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए लुक ईस्ट पॉलिसी को एक्ट ईस्ट पॉलिसी में बदल दिया और अब इस क्षेत्र में बेहतर निवेश हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube