मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया 

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया 

मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमालय की तराई वाले पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी कल तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की सम्‍भावना है। अगले पांच दिन में उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। अगले तीन दिन में महाराष्ट्र में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है। संवाददाताओं से बातचीत में मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि सप्ताहांत में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले दो दिन तक मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों में न जाने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube