सेवाभावना के साथ समाज के वंचितों के उत्थान के लिए रहें संकल्पित ः कुमार

नववर्ष के पर्व पर अमेरिकन इंस्टीट्यूट की ओर से आपणी पाठशाला में आयोजित हुआ कंबल वितरण कार्यक्रमएपीआरओ मनीष कुमारधर्मवीर जाखड़निदेशक कयूम खान सहित विद्यार्थी रहे मौजूद

चूरू, 01 जनवरी। नववर्ष के उपलक्ष में बुधवार को जिला मुख्यालय पर संचालित अमेरिकन इंस्टीट्यूट की ओर से आपणी पाठशाला परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, धर्मवीर जाखड़, संस्थान के निदेशक कयूम खान, बाबर अली खान सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। अतिथियों ने पाठशाला के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एपीआरओ मनीष कुमार ने कहा कि हम सेवाभावना के साथ समाज के वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पित रहें। हमारा दायित्व है कि हम अपने दायित्वों के निर्वहन में समाज के वंचित वर्ग के सहयोग को भी शामिल करें। यह हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व भी बनता है।

उन्होंने कहा कि आज भी समाज का बड़ा वर्ग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हम एक संकल्पित भाव से इस वचिंत वर्ग के उत्थान के साथ उसको समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के लिए किए जाने वाले हर प्रयास में हमारी शत प्रतिशत भागीदारी हो। शिक्षा सर्वोच्च सहयोग है।

धर्मवीर जाखड़ ने कहा कि आपणी पाठशाला के संचालन में सभी का अपेक्षित सहयोग मिलता है। जरूरतमंद बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के साथ हम उनकी शिक्षा के लिए प्रयास करें और अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा सबसे अहम सहयोग साबित होगी। अमेरिकन इंस्टीट्यूट के निदेशक कयूम खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया।

एपीआरओ मनीष कुमार, धर्मवीर जाखड़, संस्थान के निदेशक कयूम खान, बाबर अली खान सहित अतिथियों ने पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों को कंबल व गर्म कपड़े वितरित कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर प्रदीप, करिश्मा, बालकृष्ण स्वामी ने साहित्यिक प्रस्तुतियां दी। संचालन बाबर अली खान ने किया।

इस दौरान गोपाल बालाण, योगेन्द्र मेड़तिया, अनीश, इमरान, रत्ना, हरी, रोहित सोनी, इस्पाक, नयूम सहित विद्यार्थी, स्टाफ एवं नागरिक उपस्थित रहे।

(समाचार/मनीष कुमार/ सहा. जनसम्पर्क अधिकारी/सू.ज.का., चूरू)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube