दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया है। संवाददाताओं को सम्‍बोधित करते हुए दक्षिणी दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्‍त संजय कुमार जैन ने बताया कि पिछले एक महीने में 12 बांग्लादेशियों को निर्वासित किया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेश के दुर्गापुर के रास्‍ते मेघालय के बाघमारा से होकर भारत में प्रवेश करते थे। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से फर्जी दस्‍तावेज बरामद हुए हैं। 

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दिल्ली पुलिस शहर के सभी संदिग्ध क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube