नरेंद्र मोदी जी राजनीति में वो सब करते हैं जिसे हम चौंकना कहते हैं,
पत्रकार साक्षी जोशी की मां का निधन हुआ, सबको मालूम है कि साक्षी जोशी मोदी जी की तगड़ी आलोचक हैं मगर
नरेंद्र मोदी जी ने उनकी मां के देहांत पर सांत्वना संदेश भेजा,
सैफ अली खान 10 दिन पहले एक इंटरव्यू में बैठकर सरकार की बुराई कर रहे थे वहीं फिर उन्हें नरेंद्र मोदी जी से मिलते देखा गया,
दिलजीत दोसांझ पूरे देश में घूम घूमकर सरकार को टारगेट कर रहे थे और अब उन्हें मोदी जी से मिलते और उनकी तारीफ करते देखा गया,
नरेंद्र मोदी जी में बहुत तगड़ा राजनीतिक कौशल है, उन्हें मालूम हैं जिन्हें डरा धमकाकर नहीं झुका सकते हैं उन्हें प्यार से झुकाया जा सकता है। 🙏
