नई दिल्ली: रिटायर्ड मेजर भारतीय सेना एवं दिल्ली कैंट विधायक पद प्रत्याशी आदरणीय टीसी राव जी से मुलाकात कर के नववर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और साथ ही अपने विचारों को व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा की विधायक बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन विधायक बने रहना बहुत बड़ी बात है जब तक हम जनता के दुख को अपना दुख दर्द नहीं समझेंगे उनके दुख में हमें दुख नहीं होता है उनके दर्द में हमें दर्द नहीं होता है तो इस प्रकार प्रतिनिधित्व का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है और साथ ही नारायण के नगर निगम पार्षद राजेंद्र नगर विधानसभा विधायक पद प्रत्याशी उमांग बजाज जी से मिलकर के नववर्ष पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया और साथ ही उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि ना मंदिर से मुझको है खास प्रेम ना मस्जिद से कोई गिला है सजदे हमने सिर्फ वहीं किए जहां इंसानियत की इबादत मिला सिसकती रही जिंदगी जिस दर पर कोई तो बताएं किसको सुकून मिला उल्फत में गुरबत में महलों में ख्वाबों में खुशियों में मातम में यह पल के राहों में हर शै की सायों में गर फकीरी की बाहों में गुरु नानक बुद्ध और विवेकानंद के कायो में इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म मिला ना मंदिर से मुझको कोई खास मोहब्बत न मस्जिद से कोई गिला है और साथ ही रमेश उपाध्याय ने जनता से अपील किया की कोर्ट में शादी भी माता-पिता की अनुमति से होनी चाहिए और माता-पिता की मौजूदगी भी अनिवार्य कर देनी चाहिए माता-पिता का भी घर है कोई अनाथालय आश्रम नहीं की 20 से 25 साल तक खाओ पियो और फिर प्यार मोहब्बत करके किसी लड़के के साथ माता-पिता की इज्जत उछाल कर के भाग जाओ और साथ ही रमेश उपाध्याय ने माता से यह अपील किया की माताएं जितना मॉडर्न बनाने में बच्चियों को समय व्यतीत करती हैं उतना ही संस्कृति और सनातन का अध्ययन कराएं तो शायद हमारा देश विश्वपटल पर होगा क्योंकि नारी तुम हो सबकी आशा सरस्वती का रूप हो तुम लक्ष्मी का स्वरूप हो तुम बढ़ जाए जब अत्याचारी दुर्गा काली की रूप हो तुम किन शब्दों से दो परिभाषा नारी तुम हो सबकी आशा
रमेश उपाध्याय ने रिटायर्ड मेजर भारतीय सेना एवं दिल्ली कैंट विधायक पद प्रत्याशी से मुलाकात कर नववर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी
