भाजपा नेता रमेश विधूड़ी को ऐसे बयान से बचना चाहिए था, लेकिन विपक्ष इतना बवाल काहे कर रहा,क्या सब कुछ भूल गए?

नई दिल्ली 8 जनवरी बुधवार 2025,: भाजपा नेता रमेश विधूड़ी को ऐसे बयान से बचना चाहिए था, लेकिन विपक्ष इतना बवाल काहे कर रहा,क्या सब कुछ भूल गए?

रमेश विधूड़ी को कालका जी की सड़कों को प्रियंका वाड्रा के गालों की तरह बनाने की बात कहने से बचना चाहिए था और जो उन्होंने आतिशी मारलेना के लिए कहा,वह भी न कहते तो अच्छा था।लेकिन कांग्रेस को प्रियंका पर दिए बयान पर बवाल करने से पहले,पिछला भी कुछ याद रख लेना चाहिए क्योंकि ऐसे “Sexiest Comment” कांग्रेस के और अन्य दलों के लोग पहले भी देते रहें हैं। कुछ किस्से बताता हूं –
लालू यादव ने 2010 में कहा था कि वो बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी बना देंगे और तब वह कांग्रेस के साथ थे लेकिन कांग्रेस चुप थी।बाद में लालू ने ऐसा कहने से मना कर दिया पर सच यही है, उसने ऐसा कहा था।
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा था कि “कंगना रनौत के गाल की तरह चिकनी सड़कें बनाएंगे।इरफ़ान अंसारी ने ही सीता सोरेन के लिए “rejected maal” शब्द प्रयोग किया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव शिवसेना के अरविंद सावंत ने शिंदे शिवसेना की उम्मीदवार शाइनी NC के लिए “imported maal” शब्द प्रयोग किया।
राहुल गांधी ने लोकसभा में जब भाजपा महिलाओं की तरफ Flying Kiss उछाला तो कांग्रेस ने उसका बचाव ही नहीं किया बल्कि सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी द्वारा राहुल की निंदा करने पर कहा था कि “स्मृति ईरानीऔरत के नाम पर तो धब्बा तो है ही,मंत्री होने के नाम पर भी धब्बा है और आज वह विधूड़ी के बयान पर कह रही है कि भाजपा की सोच ही महिला विरोधी है।इसी सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा द्वारा कंगना रनौत को “मंडी” से प्रत्याशी बनाने पर कहा था – पता करो मंडी का क्या रेट है और ऐसा ही कुछ बयान कांग्रेस के नेता एच.एस.अहीर ने दिया था और बाद में बहाना बना दिया कि किसी और ने उनके ट्विटर अकाउंट से यह पोस्ट किया है जिसे हमने डिलीट कर दिया है।जो दिल में था वह कह दिया और सफाई देते हुए मामला ही साफ़ कर दिया।
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति के लिए अपशब्द कहते हुए यह भी कहा था कि महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर भाजपा की महिलाएं क्यों नहीं बोलती? जबकि वे पूरा विरोध करती हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि राजस्थान गहलोत के समय में एक “रेप स्टेट” बन गया था पर कभी कोई कांग्रेस का नेता कुछ नहीं बोलता था जबकि हाथरस जैसे मामलों में“पर्यटन”करने जाते थे। सुप्रिया एक बार सुकन्या का भी पता करे,कौन थे उसके बलात्कारी और हत्यारे और कहां गया उसका परिवार?
बंगाल में महिलाओं पर ममता राज में घोर पाप हुए, कांग्रेस कभी कुछ नहीं बोली और संदेशखाली तक भूल गई।आज बांग्लादेश में जो हिंदू महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है उस पर भी कांग्रेस और समूचा विपक्ष खामोश है क्योंकि सलाहुद्दीन शोएब चौधरी के अनुसार राहुल गांधी ने खालिदा जिया के बेटे तारिक जिया के साथ मिल कर बांग्लादेश में तख्तापलट करने का प्लान बनाया था।
आतिशी मारलेना के लिए सवाल न भी उठाया जाता तो भी ठीक था लेकिन यह सवाल उठना वैसे स्वाभाविक भी है कि उसने अपना सरनेम क्यों बदला?इतना ही पूछ लेता तो ठीक था।
आज कांग्रेस मनमोहन सिंह की मृत्यु पर उनके कथित अपमान पर सिर पीट रही है लेकिन कांग्रेस के नेता तो जीते जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घटिया शब्दों से अपमान करते हुए 100 से ज्यादा गालियां दे चुके हैं।एक महान मृतात्मा सावरकर का नाम सुनकर कांग्रेस को जैसे ततैया काट जाता है।एक कॉलेज का नाम भी सावरकर के नाम पर नहीं रखने देना चाहते। यह बात आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र रोहिणी सेक्टर 5/6 में जनसंर्क अभियान के दौरान प्रेस वार्ता में कही।

राहुल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताई

🌲🌴🌲🌴🌲🌴🌲🌴🌲🌴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube