नई दिल्ली। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह जी और वित्त मंत्री सीतारमण जी को एक चिट्ठी लिख कर देश भर में 80 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक को आजीवन 50 हजार रुपए पेंशन, स्वास्थ, यातायात, आवास, सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निर्णायक कार्य करना है। देश में अस्सी साल से अधिक उम्र के लोगों की बुनियादी आवश्यकता, धार्मिक आयोजन, तीर्थ स्थल पर दर्शन करना आदि पर एक पहल करनी है। यह हमारी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी दायित्व निर्वाह का समय है। संयुक्त परिवार की दिशा में निर्णय लेना है। एकल परिवार और हिंदुओं में 1/2 बच्चे का जो कुप्रथा है उसकी जगह 5 बच्चे वाले को प्रोत्साहित करना है। हर हिन्दू संयुक्त परिवार में समाहित हो और सगे भाईयों और बहन और उनके परिजन तो समाहित हो कर रहे। संयुक्त परिवार को तोड़ने और अलग रहने की अनुमति नहीं दी गई हैं। इसके लिए कानून बनाने पर विचार चल रहा है। बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल ने बताया की मेरा देश अपने बुजुर्गों को आदर और सम्मान दे। उनके जीवन के अनुभवों से संबंधित बातों को समझे। आज यह जानकारी राहुल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ने विज्ञप्ति जारी कर बताई। Web site www.dspmrvm.com email ID dspmrvm@gmail.com
80 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक को आजीवन 50 हजार रुपए पेंशन, स्वास्थ, यातायात, आवास, सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निर्णायक कार्य करना है : बाबूजी सुशील कुमार सरावगी
