नई दिल्ली 4 जनवरी शनिवार 2025 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी का पुनः निर्माण आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी दोपहर 2 बजे घोषित कर रहे हैं । राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी की सूची जारी करेंगे। राष्ट्रीय एडवाइजर कमेटी की सूची जारी करेंगे। निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह नए ऊर्जावान युवाओं को दायित्व दिया जाएगा। सादुलपुर टाईम्स टीवी चैनल के लिए पूरे देश में रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी श्री राजेश कुमार यादव जी टीवी न्यूज चैनल को निर्देशक है। उन्हीं के द्वारा रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं। सादुलपुर टाईम्स चैनल का न्यूज प्रभारी गंगा बख्श सिंह को दायित्व दिया गया है। चैनल पर न्यूज भेजने के लिए। email ID sadulpur1978@gmaill.com पर भेजे। चैनल देखने के लिए www.sadulpurtimes,com पर क्लिक करें। आज मंच की डायरी का विमोचन बाबूजी सुशील कुमार सरावगी करेंगे। आज दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार चयन करने हेतु मैराथन बैठक भाजपा कर रही हैं। उसमें पालम विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मंच को देने पर सहमति जताई जा रही है। गुरुकुल विश्वविद्यालय निर्माण कमेटी के विस्तार पर मंथन होगा। यह जानकारी आज विज्ञप्ति जारी कर मीडिया प्रभारी गंगा बख्श सिंह ने बताई।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी का होगा पुनः निर्माण, राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजी श्री सुशील कुमार सरावगी दोपहर 2 बजे घोषित करेंगे
