नई दिल्ली 14 जनवरी 2025 आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए 448 कार्यकर्ताओं की टीम महामंत्री राहुल गोयल के नेतृत्व में कार्य करने हेतु उतारी दिल्ली में समर में विज्रवासन , पटेल नगर, गांधी नगर, मंगोलपुरी, छत्रपुर,बदरपुर, कस्तूरबा नगर, कांडली में भाजपा ने दूसरे दलों से आए प्रत्याशी उतारने पर उन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मिले ओर विजय सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं बल्लीभारम से कमल बागड़ी कमल खिलाने वाले हैं रजौरी से रमेश, मुश्ताबाद से मोहनसिंह विष्ट जनता में छाए हुए हैं
राहुल गोयल ने बताया कि शाहदरा, नजफगढ़, लक्ष्मी नगर,सीमापुरी, मटियाला, तीमापुर ,त्रिलोकपुरी,विधानसभा क्षेत्र व्यापक जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया
दिल्ली की हाट सीट नई दिल्ली से। जुझारू नेता प्रवेश वर्मा अभी आगे चल रहे हैं रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता और रिठाला से कुलदीप राणा मतदाताओं में समाहित हैं
मंच का संकल्प है दिल्ली के भ्रष्ट , बेईमान आपदा से मुक्ति दिलाकर भारत का संगम दिल्ली विश्वस्तर का बने यह बात राहुल गोयल राष्टीय महामंत्री द्वारा बताई गई
DSPMRVM ने दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए 448 कार्यकर्ताओं की टीम राहुल गोयल के नेतृत्व उतारा
