डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली के सानिध्य मे इस दो महीनों में मंच के हज़ारों संपर्पित हिन्दू सनातन रत्नों ने जन सहयोग से……..

नई दिल्ली 23 जनवरी गुरुवार 2025 । डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली के सानिध्य मे इस दो महीनों में मंच के हज़ारों संपर्पित हिन्दू सनातन रत्नों ने जन सहयोग से दो लाख तेरेपन हजार पचासों अठाईस रजाई कम्बल का वितरण किया गया है। इसमें देश भर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्षों के प्रेरणा से वितरण का कार्य हुआ है। कोलकाता, मुंबई, गोहाटी, बंगलौर, दिल्ली के अलावा अरुणाचल प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल का सहयोग दो लाख रुपए, मुंबई से पांच लाख रुपए, कोलकाता से इकीस लाख रुपए, दिल्ली, जयपुर से ग्यारह लाख रुपए राशि के सहयोग से प्रारंभ हो कर भोजन भंडारा 256 शिविर महाकुंभ में समाहित रहे हैं और सभी सदस्य अपने स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के निर्णय अनुसार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। गौ सेवा के लिए एक हजार कुंतल भोजन भंडारा का आयोजन किया गया। जो देश में 1072 जगह पर किया गया। चिकित्सा सेवा के लिए 721 केंद्र आयोजित किया गया। यह सभी पुनीत कार्य बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल के मार्ग दर्शन में समाहित है। महाकुंभ के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के नेतृत्व में गुरुकुल विश्वविद्यालय निर्माण की दिशा में निर्णायक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार शुक्ला जी के नेतृत्व में शंखनाद कर दिया है। यह जानकारी आज विज्ञप्ति जारी कर मीडिया राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार यादव ने बताई। उन्होंने बताया कि मंच पूरे देश से पांच हजार हिन्दू सनातन संस्कृति में समाहित लोगों को राष्ट्रीय एडवाइजर कमेटी में समाहित करने का निर्णय लिया है। जो भी इससे जुड़ना चाहते हैं वे www, dspmrvm.com को खोले और on line आवेदन पत्र भर कर नियमानुसार सदस्यता ग्रहण कर सकते है। इसी वर्ष दिल्ली के भारत मंडल में राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय बैठक होगी। इसमें देश भर से संपर्पित कार्यकता को सम्मानित किया जाएगा। और विश्व रत्न नरेंद्र फिल्म का निर्माण पर मैराथन बैठक होगी जिसमें मुंबई से राधा फिल्म्स इंटरनेशनल के निर्देशक रविंद्र अरोड़ा, सहित निर्माण विभाग के सभी लोग भाग ले रहे हैं। आज 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मंच के राष्ट्रीय मुख्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें उड़ीसा के माटी पुत्र रत्न को नमन किया गया। संकल्प लिया गया कि देश में छल कपट को जड़ मूल से खत्म करने की दिशा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच निर्णायक भूमिका में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube