इतिहास का सबसे शानदार बजट है यह
और इस बजट में सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित किया गया है
वैश्विक स्तर पर दुनिया के कई देशों में जो तनाव और युद्ध चल रहा है उसे ग्लोबल ग्रोथ पर काफी असर पड़ा है
इस बजट में 10 प्रकार के थीम पर सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है
1-गरीब महिला युवा खेती के विकास पर किसानों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान
2:- पहली बार सरकार ने गीक्स वर्कर यानी जोमैटो swigi और दूसरे तमाम डिलीवरी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा में ले लिया है उनका भी आई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा
3:-ग्रामीण विकास और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा
4:- भारत को विश्व का खिलौने का केंद्र बनाया जाएगा इसके लिए एक खिलौना पॉलिसी सरकार लाएगी
और मेड इन इंडिया खिलौने को पूरे दुनिया में कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम होगा
5:- फाइनेंशियल सेक्टर में बहुत ज्यादा रिफॉर्मर लाया जाएगा
6:- 100 जिलो में धन-धान्य योजना की शुरुआत होगी
7:- दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अरहर यानी तुवेर उड़द और मसूर दाल के लिए 6 वर्ष का एक स्पेशल मिशन चलाया जाएगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली भारत।