गंगापुर सिटी : डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल के नेतृत्व में गौ शाला पर गाय को हरा चारा और सब्जी खिलाई गई इस अवसर राहुल गोयल ने गौ माता से बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जी की स्वस्थ व दीर्घायु रहने की प्रार्थना की इस अवसर पर नीरज सिंह , नरेश कुमार, विकास, सुरेश, दिनेश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
राहुल गोयल के नेतृत्व में मनाया गया बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जी का अवतार दिवस
