UP STF की प्रयागराज यूनिट ने मुंबई महाराष्ट्र के भिवंडी मे सर्राफा दुकानदार की हत्या और लूट के आरोपी शशांक उर्फ़ सोनू को कौशाम्बी से किया ग्रिफ्तार । पकड़े गए सोनू ने अपने साथियो के साथ भिवंडी मे फायरिंग करके सर्राफा व्यापरी से लूट की थी गोली लगने से घायल सर्राफा व्यापरी की मौत हो गई थी वारदत के बाद से सोनू फरार था उसके खिलाफ ठाणे के शहा पुर थाने मे मुकदमा दर्ज था सटीक लोकेशन मिलने पर STF प्रभारी शैलेश सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त को मँझनपुर तिराहा से दबोच लिया ‘ठाणे पुलिस ने UP STF से इस गिरफ़्तारी के लिए सहयोग माँगा था
UP STF की प्रयागराज यूनिट ने मुंबई महाराष्ट्र के भिवंडी मे सर्राफा दुकानदार की हत्या और लूट के आरोपी शशांक उर्फ़ सोनू को कौशाम्बी से किया ग्रिफ्तार
