नई दिल्ली 14 जनवरी मंगलवार 2025 आज महत्वपूर्ण दिवस है। आज युवा शक्ति भाजपा नेता, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच ,नई दिल्ली , दिल्ली में सिख समाज के नेताओं से मिलेगे और दिल्ली में सभी सिख समाज के लोग भाजपा को मतदान करे इस पर निर्णायक वार्ता होगी। सिख समाज के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के राष्ट्रीय सलाहकार श्री दलजीत लूथरा, दिल्ली के पंजाबी बाग के वरिष्ठ नेता और पत्रकार त्रिलोक सिंह ढींगरा जी मंच के नेतृत्व में शंखनाद करेंगे। आज रिठाला विधानसभा क्षेत्र में युवा शक्ति प्रकोष्ठ के कुणाल, नितिन, रवि के नेतृत्व में जनसंपर्क करेंगे। रोहिणी विधान सभा क्षेत्र में प्रमुख लोगों से बाबूजी सुशील कुमार सरावगी बैठक करेगे। मीडिया प्रभारी श्री राजेश कुमार यादव अपनी टीम के साथ समाहित हो कर भाजपा के लिए दिल्ली मतदाता के मध्य संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। राहुल गोयल जी आज मंदिर के पुजारियों से मिलेगे और भाजपा के लिए समर्पित भाव से समाहित हो कर लक्ष्य निर्धारित करेंगे। आज उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री मानिक जी आप्टे अपनी टीम के साथ भाजपा प्रचार करेंगे। और बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंटवार्ता करेंगे। दिल्ली में आपदा को जड़ मूल से खत्म करने की दिशा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच आक्रमण रुख को लेकर आगे बढ़ रहा है। मंच ने 22 राज्यों से अपने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को दिल्ली में आमंत्रित किया है। वे सभी दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्र में प्रभावशाली और विश्वास के साथ भाजपा प्रत्याशी को जीत सुनिश्चित करने के लिए बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल के सानिध्य मे कार्य शुरू कर दिया है। यह जानकारी आज विज्ञप्ति जारी कर बताई गई।14/1/2025 मंगलवार। राष्ट्रीय कार्यालय जी 20/258 सेक्टर 7 रोहिणी दिल्ली 110085 e-mail address dspmrvm@gmail.com web site www.dspmrvm,com
युवा शक्ति भाजपा नेता, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच ,दिल्ली में सिख समाज के नेताओं से करेंगे मुलाकात
