सुबह सवेरे की खास खबरों पर एक नज़र

🔸 अब नाबालिग का माता-पिता की अनुमति के बिना नहीं बनेगा सोशल मीडिया अकाउंट, सरकार ने जारी किया नया ड्राफ्ट नियम

🔸चीन में कोरोना जैसा हाल, नए HMPV Virus से भर गए अस्पताल, भारत में भी अलर्ट जारी

🔸गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश कई इलाकों में हो सकते है ब्लास्ट, खुफिया एजेंसियों का अलर्ट जारी

🔸मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, कुकी उग्रवादियों ने DC दफ्तर में किया हमला, SP जख्मी

🔸ड्रैगन की एक और साजिश: भारतीय क्षेत्र में दो काउंटी का ऐलान, टाउनशिप की प्लानिंग, भारत ने जताया कड़ा विरोध

🔸आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारा

🔸ड्रोन के बाद अब तुर्की से टैंक खरीदेगा बांग्लादेश! भारत और म्यांमार सीमा पर करेगा तैनात

🔸पाकिस्तानी डिप्टी PM चाहते हैं बिजनेस डील, भारत बोला- पहले बंद करो आतंकी फैक्ट्री, फिर हम भी तैयार

🔸मैं भी शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को मिले पक्का घर : PM मोदी

🔸जहां मूर्ति, वहां नमाज नहीं, संवाद से निकले विवादित इबादतगाहों का हल : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

?🔸खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत, डल्लेवाल संबोधित करेंगे:हरियाणा पुलिस का हाई अलर्ट, 21 कंपनियां तैनात, धारा 163 लागू, पंजाब जाती रोड बंद

🔸भास्कर अपडेट्स:असम पुलिस ने ₹2 करोड़ की कोडीन से बनी कफ सिरप जब्त की, CM बोले 2024 में 183 Kg हेरोइन पकड़ी

🔸Sambhal Violence : सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को झटका, FIR रद्द करने की मांग हाई कोर्ट ने की खारिज

🔸BPSC Protest: पटना में छात्रों के समर्थन में उतरे वाम दल और कांग्रेस के विधायक, धरने में साथ बैठे कार्यकर्ता

🔸अल्लू अर्जुन को भगदड़ मामले में मिली नियमित जमानत, अदालत की अनुमति के बिना विदेश जाने पर रोक

🔸दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने महिलाओं को सौंपें ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’, झुग्गियों की जगह बनाए गए 1675 फ्लैट्स

🔸बंदी विनिमय प्रक्रिया के तहत भारत-बांग्लादेश के बीच मछुआरों का आदान-प्रदान, पांच जनवरी को बांग्लादेश से लौटेंगे 95 मछुआरे

🔸ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का बांध परियोजना मामला, भारत ने कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से चीन के समक्ष दर्ज कराया गंभीर विरोध

🔹IND vs AUS 5th Test live score: भारत को मिली दूसरी सफलता, मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन, बुमराह को मिला विकेट, अभी स्कोर 57/4

➡लखनऊ- लखनऊ की सड़को पर छाया घना कोहरा, कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाई लगाम, घने कोहरे से सड़कों पर विजिबिलिटी हुई शून्य, सर्द मौसम का पहला घना कोहरा राजधानी में छाया, गाड़ियों के सभी इंडिकेटर जलाकर चल रहे लोग, राजधानी में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड और गलन

➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, हादसे में कार का ड्राइवर बुरी तरह हुआ घायल, पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल में कराया भर्ती, कार घुसने से पटरी दुकानदार का हुआ नुकसान, लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला

➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का मिल्कीपुर दौरा आज, सुबह 11 बजे मिल्कीपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, आचार्य नरेंद्र देव विवि में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, मिल्कीपुर उपचुनाव तैयारी को लेकर CM का दौरा, अयोध्या धाम में रामलला,हनुमानगढ़ी के करेंगे दर्शन

➡गाजीपुर – दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर घायल , दो घायलों की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर, कासिमाबाद से गांव सनेहुआ जा रहे थे बाइक सवार, कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़ौरा के पास की घटना

➡बाराबंकी – जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट का मामला, करीब तीन सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुई थी मारपीट, गंभीर घायल व्यक्ति की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, नाराज लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, एसडीएम सिरौली गौसपुर प्रीती सिंह के समझाने पर माने, कोतवाली बदोसराय के खजुरी का है पूरा मामला

➡कन्नौज – वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये चला धरपकड़ अभियान, सौरिख थाना प्रभारी की टीम ने पकड़े 10 वारंटी, अलग अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे, कोर्ट से गैरहाजिर होने के कारण जारी हुआ था वारंट, 4 को वारंटी आरोपी को रिकॉल प्रपत्र लेकर पुलिस ने छोड़ा, 6 लोकसम्पत्ति अधिनियम के आरोपियों को भेजा गया जेल, सौरिख थाना क्षेत्र ने विभिन्न गांव के निवासी हैं वारंटी आरोपी

➡कानपुर – जनपद में दबंगों के हौसले हैं बुलंद, दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, राहगीरों द्वारा बनाया गया मामले का वीडियो, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡वाराणसी- पुलिस ने की चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई, हरीनगर के बाद लल्लापुरा में की छापेमारी, दो स्थानों पर छापेमारी कर 1500 किलो मांझा जब्त, बाजार में करीब डेढ़ करोड़ का जब्त हुआ मांझा , मामले में दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, ट्रांसफार्मरों से तार चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में 2 शातिर अरविंद और राजेश घायल, बदमाशों पर लूट,डकैती व ट्रांसफार्मर चोरी के दर्जनों मुकदमे, कब्जे से 2 तमंचे व 3 कारतूस और एक बाइक मिली, शाहपुर कोतवाली के कसेरवा पुलिया पर हुई मुठभेड़

➡बांदा- अज्ञात कारण के चलते महिला ने लगाई आंग, पति और बच्चों ने मिलकर महिला को बचाया, घायल हालात में जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, गंभीर घायल महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी, परिजनों के मुताबिक 1 वर्ष से मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं, नगर कोतवाली क्षेत्र के खाईपार का है पूरा मामला

➡रायबरेली- दबंगों ने दो भाइयों पर लाठी डंडों से किया हमला, मामूली कहासुनी के दौरान किया हमला, वीडियो वायरल, दबंगों की पिटाई में दोनों भाई गंभीर रूप से हुए घायल, डीह थाना क्षेत्र के वीरगंज बाजार के पास की घटना,

➡रायबरेली- ठंड को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित, डीएम के निर्देश पर कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र जारी कर दी जानकारी, बीते 4 दिनों से लगातार रायबरेली में पड़ रही है ठंड, ठंड व गलन से लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर, घने कोहरे के चलते सड़को पर वाहनों की रफ्तार भी थमी

➡रायबरेली- कार सवार बदमाशों ने सफाईकर्मी का किया अपहरण, 14 किलोमीटर दूर लाकर पीटा, मरणासन्न कर फेंका, घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश हुए फरार, घायल सफाईकर्मी जयकरन की हालत है नाजुक, जिला अस्पताल में सफाईकर्मी का चल रहा इलाज, पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के भावपुर गांव के पास की घटना

➡गाजियाबाद- भारत रैपिड ट्रेन का दिल्ली तक का विस्तार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल होगा उद्घाटन, साहिबाबाद से दिल्ली के अशोक नगर तक करेंगे सफर, साहिबाबाद स्टेशन को सजाया गया, साफ सफाई की गई, कल सुबह 7 बजे से जारी होगा रूट डाइवर्जन, मुख्य सचिव ने डीएम संग तैयारियों को लेकर की बैठक

➡सहारनपुर – देशी घी के नाम पर लोगों को खिलाया जा रहा ज़हर , जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई , एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ एक्शन, देशी नकली घी तैयार करने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी , भारी मात्रा में नकली देशी घी किया गया बरामद, थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव पाडली ग्रंट का मामला

➡दिल्ली- विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बड़ी बैठक आज, दोपहर 3 बजे दिल्ली बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक, संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में बैठक, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी बैठक में मौजूद रहेंगे, दिल्ली के सभी सांसद भी होंगे बैठक में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial
YouTube